State news World news

Washington PM Modi’s message to the world (मोदी जी का संदेश दुनिया को)

वाशिंगटन ,पीएम मोदी जी का संदेश दुनिया को 

वैश्विक शांति के लिए संस्थाओं में सुधार जरूरी हैं

 

जून में अभी-अभी भारत के इतिहास के सबसे बड़े चुनाव में भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार चुना है और अपना सेवा का अवसर दिया है और आज मैं इसी इंसानियत मानवता  आवाज आप तक पहुचाने के लिए यहाँ आया हू. दोस्तों जब हम दुनिया की Future की बात कर रहे हैं तो  इंसान दृष्टिकोण होनी चाहिए. सस्टेनेबल विकास  को पहले स्थान पर रखते  हुए हमें मनुष्य के भले के लिए  ,फूड, हेल्थ(चिकित्सा )  सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हिंदुस्तान  में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर यह दिखाया है कि  Sustainable can be successful. Success का हमारा ये अनुमान हम दुनिया  के साथ सथ चालने   को तैयार हैं

global

पीएम ने कहा कि दुनिया  मे विकास के लिए दुनिया की  संस्थाओं में Badlao  ज़रूरी  हैं. सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है. अफ्रीकन यूनियन को नई दिल्… समिट में जी-20 की स्थायी सदस्यता यिशी  दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान था. वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए के लिए एक तरफ आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है तो दूसरी तरफ साइबर, स्पेस जैसे अनेक संघर्ष के नए-नए मैदान भी बन रहे हैं. इन सभी विषयों पर मैं जोर देकर कहूंगा कि  वैश्विक की कार्यवाही दुनिया की ambition से मिल्ना जुल्ना होना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *