Global Daily Update News

These changes may happen in Agnipath scheme(भारत सरकार ने अग्निपथ स्कीम में बदलाव कर सकती है)

अग्निपथ  स्कीम में हो सकते हैं ये चेंजेस

अनुसंधान  के मुताबिक अग्निपथ योजना को लेकर यूनिट्स और संरचनाओं के अंदर सर्वे और फीडबैक प्रोसेस चल रहे  है. सेना ने पहले ही सरकार को बदलावों पर सिफारिशें की थी लेकिन अभी जाकर सरकार ने इस मुद्दे पर काम किया है

भारत सरकार ने अग्निपथ स्कीम में बदलाव कर सकती है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना में बदलाव जरूर किए जाएंगे,

भारत सरकार अग्निपथ स्कीम में बदलाव कर सकती है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अग्निपथ स्कीम में बदलाओ जरूर किए जाएंगे, लेकिन यह सब सही समय पर होगा. बताया जा रहा है कि सेना में अग्निवीरों की या फिर भी सीट बढाने को उनके वेतन और पात्रता में बदलाव करने पर  सोचा जा रहा है

4 साल के लिए की जाती है भर्ती

बता दें कि भारत सरकार ने जून 2022 में रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम का ऐलान किया था, जिसके अंतर्गत भारतीय सैनिकों की भर्ती सिर्फ चार साल के लिए की जाती है. अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव की घोषणा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

अग्निवीर योजना में 4 साल के लिए होती है 

इस योजना में सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती का प्रावधान है. साथ ही उन्हें सेवानिवृत्ति के साथ सेवा निधि पैकेज दिए जाने की योजना भी इस स्कीम में शामिल है. स्कीम के तहत सेना में शामिल होने वाले को अग्निवीर कहा जाएगा. सेना की इस नई भर्ती स्कीम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना के चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में लॉन्च किया था.

इस योजना के तथा टैक्स फ्री मिलेगा अग्निवीर को

अग्निपथ स्कीम का एक ही लक्ष्य है अग्निपथ सर्विस की चेहरे को सही और उपयोगी  बनाना है.

अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का पैकेज मिलता है, 4 साल बाद बढ़कर 6.92 लाख तक होजाता है.

इसके अलावा और भी कुछ बदलाव है  योजना में रिस्क और हार्डशिप अलाउएंस भी मिलेंगे. चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि  निधि भी मिलेगी . जो टैक्स फ्री

Exit mobile version