Indian captain Harmanpreet’s double blast defeated Pakistan in hockey, made it to the semi-finals while staying on top(भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत का डबल धमाका हाकी में पाकिस्तान को हरियाणवी, टॉप पर बने रहे सेमीफ़ाइनल जगह)

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का डबल धमाका हाकी में पाकिस्तान को हरया, टॉप पर रहते हुए सेमीफ़ाइनल बनाई जगह

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने अपने पांचवें और आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत का पंच जड़ा. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में

नई दिल्ली. हिंदुस्तान  ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के अपने पांचवें लीग मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. चीन में खेले गए इस मैच में हिंदुस्तान  पाकिस्तान को 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.  हिंदुस्तान की ओर से दोनों गोल कैप्टन हरमनप्रीत सिंह ने दागे. वहीं पाकिस्तान की ओर से येक गोल नदीम अहमद ने किया. बिना कोई मैच गंवाए भारतीय टीम ने अंतिम 4 का टिकट कटाया है.

Match के 8मिनट के सुरु हो ने  पाकिस्तान (India vs Pakistan) की ओर से नदीम अहमद ने गोल कर Hindustan par पर दबाव बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 13वें मिनट में गोल दागकर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी. इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल को भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों की ओर से गोल के कई प्रयास हुए. लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली.

हिंदुस्तान  टीम अपने इस विपक्षी के खिलाफ प्रदर्शन से खुश नहीं हो सकती क्योंकि पिछले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में उसने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात दी थी. हालांकि भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यही है वह अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारी है. इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया था. राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *