Global Daily Update News

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेगी आतिशी मार्लेना

Atishi Marlena is the new Chief Minister of Delhi(आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ):

आतिशी मार्लेना जी

दिल्ली की नई सीएम आतिशी:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी नई सीएम बनेंगी. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी और सभी विधायकों ने उनका समर्थन किया. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत तो दी, लेकिन ऐसी शर्तों के साथ जिसके कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया. इसके बाद से ये सवाल उठने लगा है कि केजरीवाल के बाद दिल्ली का सीएम कौन होगा और आज इस रहस्य से पर्दा उठ गया है.

राजनीति का नया मोड़ लेलिया है ऐसी कौन सी राजनीति करना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल जी

आइये जानते हैं आतिशी मार्लेना के बारे में 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था और वो पंजाबी राजपूत परिवार से आती हैं. उनके पिता विजय सिंह और मां तृप्ता सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. बताया जाता है कि आतिशी के पिता विजय सिंह ने ‘मार्क्स’ और ‘लेनिन’ से लिए गए कुछ अक्षरों को मिलाकर उनका नाम आतिशी मार्लेना रखा था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आतिशी मार्लेना ने अपना नाम से मार्लेना शब्द हटा दिया और अब वो आतिशी के नाम से फेमस हैं.

कभी थीं सिसोदिया की सलाहकार, अब संभालेंगी दिल्ली की कुर्सी

आतिशी (Atishi) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्यकर्ता से तौर पर की थी और आप के गठन से ही पार्टी से जुड़ी हैं. इसके बाद जुलाई 2015 में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया ने आतिशी को अपना सलाहकार बनाया. वो अप्रैल 2018 पर इस पद पर रहीं. सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को दिल्ली सरकार में शामिल किया गया और उन्होंने शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ कई विभाग संभाले. सिसोदिया की गैरमौजूदगी में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने का श्रेय भी आतिशी को दिया जाता है.

गंभीर के खिलाफ हार गई थीं लोकसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आतिशी (Atishi) को पूर्वी दिल्ली सीट से मैदान में उतारा, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गंभीर ने आतिशी को 4.77 लाख मतों से मात दी थी. इसके बाद 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने आतिशी को कालकाजी सीट से मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की.

 दिल्ली यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई:(Studied at Delhi University and Oxford)

दिल्ली में जन्मी आतिशी की शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में हुई है. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से की और साल 2001 में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वहां से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई के बाद भारत लौटीं आतिशी ने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में कुछ समय तक काम किया. इसके बाद उन्होंने एक गैर-सरकारी संगठन संभावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के साथ भी जुड़ी रहीं.

ये रही कुछ जानकारी आतिशी मार्लेना के बारे में हम आपको और भी जानकारी देते रहेंगे कृपया सब्सक्राइब करें या शेयर करें

Exit mobile version